
रिपोर्ट श्वेताभ सिंह
श्रीकाशी विश्वनाथ और अन्नपूर्णा मंदिर में तभी मिलेगा प्रवेश, जब होगी आपकी 72 घंटे पूर्व की RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव
वाराणसी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के भयावह रूप को देखते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए 72 घंटे पूर्व की RT-PCR निगेटिव जांच रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य कर दिया है। बिना इसके किसी भी श्रद्धालु को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधावर को एडवाइज़री जारी करते हुए कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शनार्थ आने वाले भक्तों का 3 दिन पूर्व का कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव होना चाहिए। अन्यथा उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आस-पास के जनपदों के लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए वाराणसी आने से फिलहाल अवॉइड करें। यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो आसपास के जनपदों से लोग वाराणसी न आवे और अपने घरों पर ही रहे।